एक ही बात बार-बार बोलना है बीमारी part 4 | OCD case | सेहत 2 मिनट
EP 67 : जिस तरह एक ही काम बार-बार करना बीमारी है, उसी तरह एक ही बात बार-बार बोलना भी बीमारी ( OCD ) है. कई बार देखा जाता है कि कुछ लोग एक ही काम को बार-बार करने लगते हैं. जैसे बार-बार हाथ धोना या बार-बार नहाना. बिछावन कई बार साफ करना. दरअसल एक ही काम बार-बार करना जैसे बार बार हाथ धोना बीमारी है ( bar bar hath dhona bimari hai ). आज डॉ बिंदा सिंह ( Dr Binda Singh ) आपको एक ऐसे ही रोगी की केस स्टडी बताने जा रही हैं, जो इस रोग का शिकार हो चुका था और बार-बार अपने परिवार के लोगों से एक ही बात दोहराता था, जिस कारण उसके घरवाले परेशान हो गये थे. डॉक्टर से सलाह लेकर अब वह ठीक हो चुका है और अब सामान्य जिंदगी जी रहा है. यानी bar bar hath dhone ki bimari ka ilaj है.