अपना पद्मश्री लौटाने को तैयार कंगना, कहा चोरों की तो जलेगी ही

Spread the love

हाल ही में कंगना ने 1947 की आजादी को ‘भीख में मिली आजादी’ बताया था और कहा था हमें असल आजादी 2014 में मिली थी. इस बयान के बाद से ही चारों तरफ हंगामा मच गया है. कई लोग कंगना का पद्म श्री सम्मान वापस लिए जाने की भी मांग कर रहे हैं. अब कंगना ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उनके बयान की आलोचना करने वालों से कुछ सवाल किए हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

कंगना कहती हैं वह अपना पद्म श्री सम्मान लौटा देंगी अगर कोई उन्हें यह समझाए कि 1947 में क्या हुआ था. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘इस इंटरव्यू में सारी बातें साफ तौर पर कही गई थीं कि 1857 में आजादी के लिए पहली संगठित लड़ाई लड़ी गई….साथ में सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई और वीर सावरकर जी के बलिदान पर भी बात की गई. 1857 का मुझे पता है लेकिन 1947 में कौन सी लड़ाई लड़ी गई इसकी मुझे जानकारी नहीं है. अगर कोई मेरी इस बात पर जानकारी बढ़ाए तो मैं अपना पद्म श्री अवॉर्ड वापस कर माफी मांग लूंगी… कृपया मेरी मदद करें.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Thalaivii (@kanganaranaut)


कंगना ने आगे लिखा, ‘मैंने रानी लक्ष्मी बाई जैसी शहीद पर बनी फीचर फिल्म में काम किया है. 1857 की पहली आजादी की लड़ाई पर काफी रिसर्च किया है. राष्ट्रवाद के साथ दक्षिणपंथ का भी उभार हुआ लेकिन यह अचानक खत्म कैसे हो गया? और गांधी ने भगत सिंह को क्यों मरने दिया…आखिर क्यों नेता बोस की हत्या हुई और उन्हें कभी गांधी जी का सपोर्ट नहीं मिला. आखिर क्यों बंटवारे की रेखा एक अंग्रेज के द्वारा खींची गई? आजादी की खुशियां मनाने के बजाय भारतीय एक दूसरे को मार रहे थे. मुझे ऐसे कुछ सवालों के जवाब चाहिए . मैंने साफ तौर पर कहा कि भले ही हमारे पास दिखाने के लिए आजादी थी लेकिन भारत की चेतना और विवेक को आजादी 2014 में मिली. एक मर चुकी सभ्यता में वापस नई जान आयी और उसने एक नई उड़ान भरी. अब यह अपना लिहा सारी दुनिया मे मनवा रही है. अब लोग इंग्लिश नहीं बोलने पर , या छोटे शहर से आने पर या फिर मेड इन इंडिया प्रॉडक्ट बनाने के लिए हमारी बेइज्जती नहीं कर सकते. उस इंटरव्यू में मैंने सब कुछ साफ किया था. लेकिन जो चोर हैं उनकी तो जलेगी कोई बुझा नहीं सकता. जय हिंद.’

READ  60 मिनट में खाइए बुलेट थाली और जीतिए डेढ़ लाख की मोटरसाइकिल

 

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange