Battlegrounds Mobile India की धांसू इंट्री | PUBG VS BGMI
PUBG के प्रशंसकों को अब राहत मिल गयी है. कंपनी ने Battlegrounds Mobile India (BGMI) गेम का अर्ली ऐक्सेस अब सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है. 17 जून को इस गेम का लिमिटेड ऐक्सेस रोलआउट किया गया था, जिसे प्लेयर टेस्टर के तौर पर साइनअप करके खेल सकते थे. इस गेम का अर्ली ऐक्सेस रोलआउट कर दिया गया है और यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि, इसे डाउनलोड करने के लिए आपको पहले टेस्टर बनना होगा. इसके लिए इस लिंक पर जाना होगा
https://play.google.com/apps/testing/com.pubg.imobile/join
फुल वर्सन के लिए यूजर्स को कुछ इंतजार करना होगा. आप चाहें तो गेम के लिए pre register भी कर सकते हैं.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pubg.imobile
PUBG का डाटा कर सकते हैं ट्रांसफर
Battlegrounds Mobile India गेमप्ले और वेपन्स समेत दूसरी कई चीजों में PUBG Mobile जैसा है. हालांकि कुछ चीजों में बदलाव किया गया है. अगर चाहें तो PUBG Mobile के डेटा को BMI में ट्रांसफर कर सकते हैं. यह सुविधा 21 दिसंबर तक रहेगी.
क्राफ्टन कंपनी ने घोषणा की है कि महज दो ही दिन में गेम के डाउनलोड का आंकाड़ा 50 लाख पार कर गया है. उपलब्धता के दो दिनों के भीतर 5 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो गए हैं.