द फैमिली मैन 2 में सामंथा बोल्ड के साथ एक्शन सीन में भी दिखी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं सीन्स
The family man 2 रिलीज के पहले से ही चर्चा में बना हुआ था. अब रिलीज के बाद इस वेबसीरिज से मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और सामंथा अक्किनेनी (samantha akkineni) के कुछ सीन्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. खास तौर पर तीन सीन्स ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.
राजी का एक्शन रूप
‘द फैमिली मैन 2’ में सामंथा अक्किनेनी ने राजी का किरदार निभाया है. सीरीज के शुरुआती हिस्से में राजी एक दम सीधी-सादी लड़की के रूप में नजर आती हैं. सीरीज में एक सीन आता है जहां एक छिछोरा, राजी का पीछा करते हुए उसके घर तक जाने की कोशिश करता है. ऐसे में अचानक से सीधी- सादी राजी जब एक्शन रूप दिखाती है, तो दर्शक हैरान रह जाते हैं.
#TheFamilyMan2
Raji Storm Begins Now, A Totally Kick Ass and Top Notch Performance by @Samanthaprabhu2 pic.twitter.com/m28PpezkPe— FAISAL (@mirzacasm) June 3, 2021
बॉस की पिटाई
‘द फैमिली मैन 2’ की शुरुआत में श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) टास्क छोड़कर एक कॉर्पोरेट कंपनी में काम करते हुए दिखता है, जहां श्रीकांत तिवारी का बॉस उसे कुछ खास पसंद नहीं करता है और हमेशा अलग- अलग वजहों से रोक टोक करता है. चूंकि श्रीकांत तिवारी का दिल तो टास्क से जुड़ा होता है तो ऐसे में एक दिन वो अपने बॉस से परेशान होकर उसकी पिटाई कर देता है. सोशल मीडिया पर ये सीन तेजी से वायरल हो रहा है.
Most satisfying scene from #TheFamilyMan2 pic.twitter.com/4auh7CrmKP
— Bollywood Memers (@BollywoodMemers) June 6, 2021
सामंथा का बोल्ड सीन
‘द फैमिली मैन 2’ के लिए सामंथा न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए सुर्खियों में हैं, बल्कि एक बोल्ड सीन को लेकर भी वो चर्चा में हैं. वेब सीरीज में दो सीन बस के हैं, जब राजी को एक छिछोरा गलत तरीके से छूता है. वहीं इस सीन के अलावा भी एक इंटीमेट सीन है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. एक ओर जहां कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ फैन्स को ये बोल्डनेस पसंद नहीं आ रही.
The Massive&Blasting Debut
@Samanthaprabhu2
#SamanthaAkkineni#WeLoveSamantha#WeSupportSamantha #TheFamilyManSeason2 #TheFamilyMan #TheFamilyMan2 pic.twitter.com/ww1BqCOdam
— Samantha Fanz
(@_TeamSamantha_) June 4, 2021
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।