12वीं के एग्जाम कैंसिल होने के बाद स्टूडेंट ने लगाई पीएम से गुहार, फेयरवेल ही करा दो
CBSE Board के 12वीं के एग्जाम रद्द (CBSE Class 12th Board Exam Cancelled) किए जाने की मांग हो रही थी और ऐसा हुआ भी. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक बैठक के बाद परीक्षाओं को रद्द करने का ऐलान कर दिया.
पीएम मोदी के परीक्षाओं को रद्द किये जाने के ट्वीट पर एक ऐसा जवाब और अनुरोध आया, जो ज़बरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. कुकी अग्रवाल नाम का ट्विटर हैंडल चलाने वाले एक युवक ने पीएम मोदी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि ‘Sir farewell to kraa do….wo 12th B wali neha ko साड़ी me dekhna tha.’
युवक कहना चाहता था कि एग्जाम रद्द हो गए हैं, ऐसे में फेयरवेल (विदाई पार्टी) भी नहीं हो पाएगी. और वह साथ में पढ़ने वाली नेहा को साड़ी में नहीं देख पायेगा. युवक का ये जवाब देखते ही देखते वायरल हो गया. इस पर मीम (Meme) भी बनने लगे. युवक के ट्विटर हैंडल पर इस रिप्लाई को सैकड़ों लाइक्स और रिट्वीट मिले. कई बड़ी हस्तियों ने भी युवक के इस रिप्लाई के स्क्रीन शॉट को ट्वीट और शेयर किया. इस ट्वीट (Viral Tweet) को खूब शेयर किया जा रहा है.
बाद में उस युवक ने ट्वीट कर सफाई भी कि नेहा बस एक इमोशन है. ये बात उसने किसी खास के लिए नहीं कही थी.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।