चंद्र ग्रहण के बाद अब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए कब और कहां दिखेगा
साल 2021 के पहले चंद्र ग्रहण के बाद अब 10 जून को 2021 का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. यह सूर्य ग्रहण हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को लगेगा. खास बात यह है कि इस दिन वट सावित्री व्रत और शनि जयंती भी है. ग्रहण का ज्योतिषीय व वैज्ञानिक महत्व भी है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के दौरान शुभ कार्य वर्जित होते हैं. इस दौरान पूजा-पाठ आदि की भी मनाही होती है. ग्रहण के दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं.
सूर्य ग्रहण कहां दिखेगा?
यह सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका के उत्तरी भाग, यूरोप और एशिया में आंशिक तौर पर दिखेगा. इसके अलावा इसे उत्तरी कनाडा, ग्रीनलैंड और रूस में पूर्ण रूप से देखा जा सकेगा. अगर भारत की बात करें तो इसे यहां आंशिक तौर पर ही देखा जा सकेगा.
नहीं लगेगा सूतक
शास्त्रों के अनुसार, पूर्ण सूर्य ग्रहण में सूतक काल मान्य होता है. सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले ही सूतक काल शुरू हो जाता है.10 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में आंशिक होगा, ऐसे में सूतक काल मान्य नहीं होगा.
क्या रहेगा समय
10 जून 2021, दिन गुरुवार को सूर्य ग्रहण दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से शुरू होगा, जोकि शाम 06 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगा.