इस दिन मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, जानिए शुभ मुहूर्त
इस साल मई 14 2021 को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन जिस भी चीज का दान किया जाता है, वो बहुत ही शुभ फल दोती है. सदियों से अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की परंपरा है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन जो भी धातु खरीदी जाती हैं, वो भविष्य में आगे बढ़ती है. इसमें दिन दूगनी रात चौगनी उन्नति होती है, इसलिए इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन स्वर्ण आभूषण खरीदने से घर में सुख, समृद्धी की प्राप्ति के साथ लक्ष्मी की कृपा घरों पर बनी रहती है. घरों में ही भगवान विष्णु की पूजा कर व दीप जलाकर सुख, समृद्धी की कामना की गई.
शुभ मुहूर्त: 14 मई को सुबह 5:38 बजे से शुरू होकर 15 मई 2021 को सुबह 07:59 बजे तक
अक्षय तृतीया के पावन दिन ही उत्तराखंड में स्थित यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस पावन दिन गंगा स्नान करने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलती है. अक्षय तृतीया के दिन किसी भी तरह का शुभ कार्य किया जा सकता है. इस दिन पितृ संबंधित कार्य करने से पितरों का आर्शीवाद प्राप्त होता है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।