सैमसंग के एफ सीरीज के दो नए सस्ते स्मार्टफोन हुए लॉन्च,जानिए कीमत और फीचर्स

Spread the love

सैमसंग ने भारत में आज F सीरीज के दो नए फोन सैमसंग गैलेक्सी एफ 12 (Samsung Galaxy F12) और गैलेक्सी एफ 02एस (Galaxy F02s) स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. Galaxy F12 में 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 6000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. जबकि Galaxy F02s में 5,000mAh की बैटरी और 13MP का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा. फोन की लॉन्चिंग एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए की जाएगी.

क्या होगी स्मार्टफोन्स की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एफ 12 एक लो-कॉस्ट स्मार्टफोन होगा. फोन के बेस मॉडल (4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज) की कीमत 12,999 रुपये हो सकती है. यह ब्लैक और गोल्ड कलर्स में आ सकता है. जबकि सैमसंग गैलेक्सी एफ 02एस एक बजट स्मार्टफोन होगा. इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये हो सकती है. यह कीमत फोन के 3GB + 32GB मॉडल की हो सकती है. जबकि फोन के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये हो सकती है.

क्या हैं फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी F02s स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5000mAH की बैटरी मिल सकती है. रियर कैमरा में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा लेंस मिलेगा. स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ Infinity-V डिस्प्ले होगा. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया जा सकता है.

सैमसंग गैलेक्सी F12 के फीचर्स
इसी तरह सैमसंग गैलेक्सी F12 स्मार्टफोन भी फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है. लिस्टिंग के मुताबिक फोन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ चार कैमरा सेंसर दिए जाएंगे. इसमें 6.5 इंच का Infinity-V डिस्प्ले दिया जा जाएगा, जो HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange