क्या फेसबुक से आपका भी डेटा हुआ है लीक, पता लगाने का तरीका है आसान
Facebook के करीब 553 मिलियन यूजर्स का डेटा लीक हो चुका है. संभव है इस डेटा लीक में आपका फोन नंबर और दूसरी जानकारिया भी शामिल हो सकती हैं.
इस डेटा लीक में खुद फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग की भी कुछ पर्सनल डीटेल्स लीक हो गई हैं. आपको बता दें कि ये डेटा 2019 का है. तब फेसबुक में एक खामी मिली थी जिसे कंपनी ने ठीक कर लिया था. हालांकि फेसबुक की इस खामी की वजह से करोड़ों लोगों का डेटा लीक हो गया.
2019 के इस डेटा को 4 अप्रैल को हैकर ने जारी कर दिया. इनमें लगभग 533 मिलियन यूजर्स की डीटेल्स हैं. इनमें फोन नंबर, नेम, एज, लोकेशन, जेंडर, रिलेशनशिप स्टेटस, व्यापार, डेट ऑफ बर्थ और ईमेल अड्रेस शामिल हैं.
फेसबुक के इस डेटा ब्रीच में आपका डेटा शामिल है या नहीं इसे आप चेक कर सकते हैं. सिक्योरिटी रिसर्चर ट्रॉय हंट ने एक पोर्टल तैयार किया है. ये काफी पहले से काम कर रहा है. इस पोर्टल पर जा कर कोई भी यूजर ये चेक कर सकता है कि उनका डेटा लीक हुआ है या नहीं.
फेसबुक लीक में आपकी डीटेल्स है या नहीं, जानने के लिए आप Have I been pwned वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां जा कर बॉक्स में आपको अपनी ईमेल आईडी लिखनी है इसके बाद pwned? पर क्लिक करना है.
क्लिक करते ही आपको ये दिखा दिया जाएगा कि आपकी ईमेल आईडी किन किन डेटा ब्रीच में शामिल है. अगर आपकी ईमेल आईडी किसी भी डेटा ब्रीच का हिस्सा नहीं है यानी आपका डेटा लीक नहीं हुआ है तो इसकी भी जानकारी यहां मिल जाएगी.
इस वेबसाइट पर आपको ये भी पता चलेगा कि आपका डेटा पहले भी कहां कहां से लीक हुआ है. स्क्रॉल करके नीचे जाने पर आपको कंपनियों की लिस्ट दिखेगी जहां से आपका डेटा लीक हुआ है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।