साड़ी में स्वरा भास्कर ने शेयर किया डांस वीडियो, लोगों ने कहा जंगली लग रही हो
स्वरा भास्कर ने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है. स्वरा इसमें ‘वीरे दी वेडिंग’ के गाने और ‘तारीफां’ पर अकेले डांस करती दिखाई दे रही हैं. स्वरा ने कैप्शन में लिखा है, अकेली आफ्टर पार्टी! ऐंवइ कोई रीजन ना होना अच्छा रीजन है. स्वरा इस वीडियो में काफी सेंशुअस दिख रही हैं लेकिन लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है.
स्वरा का डांस
शुक्रवार को सुबह-सुबह स्वरा ने एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह ग्रीन साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज पहने डांस करती नजर आ रही हैं. स्वरा के फैन्स ने उनकी तारीफ की है वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram