भूख लगने पर वैज्ञानिकों ने ज्वालामुखी लावा पर सेंका हॉटडॉग, वीडियो हो रहा है वायरल
आइसलैंड के ज्वालामुखी फूटने के कई सारे वीडियोज इन दिनों वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में यह देखा जा सकता है कि बड़े स्तर पर यह ज्वालामुखी लावा उगल रहा है. ज्वालामुखी फूटने के चलते आइसलैंड में कई सारे भूकंप भी आ रहे हैं. ऐसे में ज्वालामुखी पर रिसर्च करने गए वैज्ञानिकों के एक दल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
🌋 Wow, scientists monitoring the #Fagradalsfjall #volcano in #iceland I don’t think I’d want to be that close!!!
— Laura Tobin (@Lauratobin1) March 21, 2021
दरअसल रिसर्च के दौरान वैज्ञानिकों के इस दल को भूख लग गई. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
भूख लगने पर वैज्ञानिकों ने हॉटडॉग निकाला. उसे गर्म करने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं था. वैज्ञानिकों ने हॉटडॉग और चिकेन सॉस को ज्वालामुखी के लावे पर ही गर्म कर दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वैज्ञानिकों का दल हॉटडॉग को लावे पर गर्म कर रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Scientists take some time out studying a #volcano by grilling hot dogs on hot lava.
pic.twitter.com/0RO4SKvC7p— Joint Cyclone Center (@JointCyclone) March 23, 2021
यह ज्वालामुखी आइसलैंड की राजधानी रेक्यावीक के दक्षिणपश्चिम में स्थित है. इस ज्वालामुखी के फटने के कई सारी वीडियोज इस दौरान इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.