भारत और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में खोजे नये सूक्ष्म जीव
नासा में काम करने वाले भारत और अमेरिका के रिसर्चर्स ने एक कमाल की खोज की है. दरअसल अंतरिक्ष में मौजूद इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन में उन्होंने बैक्टीरिया की करीब 4 नई प्रजातियां खोज निकाली हैं. ये सभी स्पेस स्टेशन के अलग अलग हिस्सों में पाए गए हैं.
ये चारों बैक्टीरिया मिट्टी और ताजे पानी में पाए जाने बैक्टीरिया की फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. ये बैक्टीरिया नाइट्रोजन स्थिरीकरण के साथ ही पौधे को तेजी से बढ़ने में भी मदद करते हैं. अब सोचने वाली बात है कि पानी और मिट्टी में रहने वाले ये बैक्टीरिया अंतरिक्ष में मौजूद स्पेस स्टेशन तक पहुंचे कैसे.
हालांकि इसमें हैरान होने जैसा कुछ भी नहीं है क्योंकि इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन में रहने वाले अंतरिक्ष यात्री कई सालों से वहां अपने लिए थोड़ी मात्रा में ही सही सब्जियां फल वगैरह उगाते रहते हैं. ऐसे में इन बैक्टीरिया का वहां पाया जाना सामान्य सी बात है.