बिटकॉइन पहुंची अपने सर्वोच्च स्तर पर, जानिए कैसे कर सकते हैं निवेश

Spread the love

डिजिटल करंसी बिटकॉइन में तेजी जारी है. पहली बार यह 50 हजार डॉलर के स्तर से भी ऊपर निकल गया है. पिछले तीन महीने में ही बिटकॉइन का दाम करीब 200 प्रतिशत चढ़ा है. देखा जाए तो सिर्फ इस साल में ही बिटकॉइन ने 70 फीसदी से भी अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की है. करीब साल भर पहले बिटकॉइन की एक इकाई की कीमत 10 हजार डॉलर थी. मगर हाल ही में दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) की तरफ से बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर के निवेश के बाद इसकी कीमत में और तेजी आई है. देखा जाए तो अभी एक बिटकॉइन भारतीय करंसी में 36 लाख रुपये के करीब है.

क्या है बिटकॉइन?

बिटकॉइन एक तरह की क्रिप्टोकरंसी है. ‘क्रिप्टो’ का मतलब होता है ‘गुप्त’. यह एक डिजिटल करंसी है, जो क्रिप्टोग्राफी के नियमों के आधार पर काम करती है. इसकी सबसे खास बात ये है डिजिटल होने की वजह से आप इसे छू नहीं सकते. बिटकॉइन की शुरुआत 2009 में हुई थी. बिटकॉइन की कीमत लगातार बढ़ रही है. गुरुवार सुबह के हिसाब से इसकी कीमत करीब 8.31 लाख को क्रॉस कर चुकी है. यह एक तरह की डिजिटल करंसी है. इसकी शुरुआत एलियस सतोशी नाम के शख्स ने की थी.

बिटकॉइन वर्चुअल कॉइन हैं, जो अपनी कीमत बनाने और बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए हैं. इस तरह पैसों के लेन-देन के लिए आपकों बैंकों तक जाने की जरूरत नहीं है. अगर किसी भी व्यक्ति के पास बिटकॉइन है, तो इसकी कीमत और वैल्यू ठीक उसी तरह मानी जाएगी जैसे ईटीएफ में कारोबार करते समय सोने की कीमत मानी जाती है. इस बिटकॉइन से आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं और इसे निवेश के रूप में भी संभाल कर रख सकते हैं. बता दें कि ये बिटकॉइन एक पर्सनल ई-वॉलेट से दूसरे पर्सनल ई-वॉलेट में ट्रांसफर भी किए जाते हैं. ये ई-वॉलेट्स आपका निजी डेटाबेस होते हैं, जिसे आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट या किसी ई-क्लाउड पर स्टोर करते हैं.

READ  चंद्रमा के अँधेरे क्षेत्रों में उतरे चीनी स्पेसक्राफ्ट को दिखा ये नजारा

क्या हैं निवेश के जोखिम

Kraken के जरिए बिटकॉइन ट्रेडिंग की जा सकती है. इसके लिए पहले अपना अकाउंट बनाना होता है. इसके बाद ईमेल के जरिए अकाउंट कन्फर्म करना होता है. अकाउंट वेरिफाइ होने के बाद आप ट्रेडिंग मेथड सिलेक्ट कर सकते हैं. ट्रेडिंग के लिए चार्ट मौजूद होता है जिसमें बिटकॉइन की कीमत की हिस्ट्री होती है. आप समय पर बिटकॉइन का ऑर्डर देकर खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं. बिटकॉइन की कीमतों में बदलाव बहुत ही अप्रत्याशित और तेज होता है इसलिए इसमें खतरा बना रहता है.

बिटकॉइन की कीमत दुनियाभर में एक समय पर समान होती है इसलिए इसकी ट्रेडिंग मशहूर हो गई. दुनियाभर की गतिविधियों के हिसाब से बिटकॉइन की कीमत घटती-बढ़ती रहती है. यह किसी देश द्वारा निर्धारित नहीं होती है बल्कि डिजिटली कंट्रोल होती है. स्टॉक मार्केट की तरह बिटकॉइन ट्रेडिंग का कोई निर्धारित समय नहीं होता है. इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव भी बहुत तेजी से होता है.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange