लगातार 154 दिन एक ही ट्वीट करने वाले शख्स को एलन मस्क ने दिया जवाब
टेस्ला और स्पेसX के सीईओ एलन मस्क ने उन्हें लगातार 154 दिन तक एक ही ट्वीट कर एक ‘मार्स गेम’ के लिए उनके नाम व कंपनी के लोगो इस्तेमाल करने की अनुमति मांगने वाले गेम डेवलपर ल्युबोमिर व्लादिमिरोव को जवाब दिया है। मस्क ने व्लादिमिरोव को लिखा, “आप हमारे नाम/लोगो चुरा सकते हैं… और शायद हम आप पर केस नहीं करेंगे।”