गोबर के उपले को केक समझकर खाने वाले शख्स ने लिखा इसका रिव्यू, हो रहा है वायरल

Spread the love

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अजीबोगरीब रिव्यू वायरल (Viral) हो रहा है. इसे पढ़ने से लगता है कि इन महाशय ने केक समझकर सूखा गोबर यानी उपला (Cow Dung Cake) खा लिया और फिर बाकायदा उसका रिव्यू भी लिख डाला. इस शख्स ने धार्मिक कार्यों के उपयोग होने वाले उपले (गाय का सूखा गोबर) को ऑनलाइन शॉपिंग साइट ऐमजॉन से ऑर्डर किया था. इस शख्स ने न केवल उपले को खाया बल्कि उसे खाने के बाद उसकी तबीयत भी खराब हो गई.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस शख्स के रिव्यू को पढ़ने से लगता है कि उसने उपले का किसी तरह की कोई पूजा में इस्तेमाल नहीं किया बल्कि उसे वह खा गया. इतना ही नहीं, उपला खाने के बाद उसने इस प्रोडक्‍ट के बारे में साइट पर अपना रिव्‍यू भी दिया है. रिव्यू में उसने लिखा, ‘मैंने इस केक को खाया, इसका स्वाद बेहद खराब है.’

रिव्यू में क्या लिखा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस रिव्यू में उस शख्स ने लिखा है, ‘मैंने इस केक को खाया. इसका स्वाद बेहद खराब है. यह घास जैसा था और स्वाद में कीचड़ जैसा था. मुझे उसके बाद दस्त हुए. कृपया इसे बनाते समय थोड़ा अधिक सफाई रखें. इसके अलावा, इस प्रोडक्ट के स्वाद और कुरकुरेपन (crunchiness) पर ध्यान दें.

उसके रिव्यू पर कई लोगों ने मजेदार टिप्पणी की है. इनमें से कई लोगों का कहना है कि ऐमजॉन कस्टमर ने काउ डंग केक (Cow Dung Cake) को असली केक समझ लिया और उसे खा गया. इसी कारण उसकी तबीयत खराब हो गई. ऐमजॉन.इन की वेबसाइट पर यह रिव्यू top reviews from india में शामिल है.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange