एक ही काम बार-बार करना है बीमारी, इस तरह छुड़ाएं Part 3 | 2 मिनट
कई बार देखा जाता है कि कुछ लोग एक ही काम को बार-बार करने लगते हैं. जैसे बार-बार हाथ धोना या बार-बार नहाना. बिछावन कई बार साफ करना. दरअसल एक ही काम बार-बार करना जैसे बार बार हाथ धोना बीमारी है ( bar bar hath dhona bimari hai ). जिसे ऑब्सेसिव कंप्लसिव डिसॉर्डर (Obsessive-compulsive disorder ओसीडी या OCD ) कहते हैं. यह समस्या किसी को भी हो सकती है. यह समस्या मन किसी विचार के आने से हो सकती है. जैसे कि रोगी को बार-बार यह लगता है कि उसके हाथ में गंदगी लगी है. अगर वह साफ नहीं करेगा तो वह बीमार पड़ जायेगा. इसी कारण वह एक ही काम को बार-बार करने लग जाता है. ओसीडी बीमारी में दिमाग में सेरोटोनिन नामक न्यूरोट्रांसमीटर की कमी हो जाती है. इसके कारण मरीज को इंफेक्शन और स्ट्रेस भी होता है. इसका मरीज बार-बार एक ही चीज करता है. इस बीमारी में खासकर रोगी को सफाई की धुन सवार हो जाती है. ek hi cheez ko bar bar sochna इसका मुख्य कारण है.
आज डॉ बिंदा सिंह ( Dr Binda Singh ) आपको एक ऐसे ही रोगी की केस स्टडी बताने जा रही हैं, जो इस रोग का शिकार हो चुकी थी और बार-बार हाथ धोने से परेशान थी. पर डॉक्टर से सलाह लेकर अब वह ठीक हो चुकी है और अब सामान्य जिंदगी जी रही है. यानी bar bar hath dhone ki bimari ka ilaj है.
————–
अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
http://facebook.com/wordtoword.in
हमारे इंस्टाग्राम पेज को फॉलो कीजिए
https://www.instagram.com/wordtowordnews/
हमारे ट्विटर एकाउंट को फॉलो कीजिए
https://mobile.twitter.com/wordtowordnews
#ocd #psychology