बिहार में सेना भर्ती रैली से होने जा रही हैं बंपर भर्तियां, जानें पद, योग्यता
इंडियन आर्मी बिहार के कई जिलों में भर्ती रैली के जरिए 8वीं, 10वीं, 12वीं पास युवाओं की बंपर भर्ती करने जा रही है. इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर भर्ती के चार नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं. इन सेना भर्ती रैलियों के जरिए सिपाही (जीडी), क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन, सिपाही टेक्निकल, सिपाही टेक नर्सिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. मुजफ्फरपुर सेना भर्ती रैली के दो नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं. एक रैली के जरिए सिपाही (जीडी), क्लर्क, स्टोर कीपर, सिपाही टेक्निकल, सिपाही टेक नर्सिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. और दूसरा नोटिफिकेशन सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं 10वीं पास) की वैकेंसी भरने के लिए निकाला गया है. मुजफ्फरपुर की दोनों सेना भर्ती रैली का आयोजन पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर में आयोजित होगी. इच्छुक उम्मीदवारों को joinindianarmy.nic.in पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2021 है. रैली की सही तिथि व जगह बाद में बताई जाएगी.
मुजफ्फरपुर सेना भर्ती रैली नोटिफिकेशन – 1 –
सिपाही – जनरल ड्यूटी
– आयु सीमा – 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 99 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
सिपाही टेक्निकल
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी). एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
सिपाही टेक नर्सिंग असिस्टेंट (एएमसी)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस से 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व इंग्लिश होना जरूरी. हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी.
सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट्स
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास. एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
मुजफ्फरपुर सेना भर्ती रैली नोटिफिकेशन – 2
सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– 10वीं पास. एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– 8वीं पास. एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी