विराट कोहली ने अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली है. कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में यह मुकाम हासिल किया.
कोहली ने अपने 251 मैच की 241वीं पारी में 12000 ODI रन पूरे किए. उन्होंने सचिन तेंडुलकर का रेकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 309 मैच की 300वीं पारी में 12000 वनडे रन पूरे किए थे. तेंडुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेली गई अपनी 98 रन की यादगार पारी में यह पड़ाव पार किया था. कोहली 12000 वनडे इंटरनैशनल रन बनाने वाले दुनिया के छठे और भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं.
तेंडुलकर के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग आते हैं जिन्होंने 2 अक्टूबर 2009 को इंग्लैंड के खिलाफ 12000 वनडे इंटरनैशनल रन पूरे किए. श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 359 मैचों में 336 पारियां, सनथ जयसूर्या ने 390वें मैच की 379 पारियों और महेला जयवर्धने ने 426 मैचों की 399 पारियों में 12000 वनडे इंटरनैशनल रन पूरे किए थे.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।