हार्ले डेविडसन ने लांच की अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल, जानिए फीचर्स और कीमत
हार्ले डेविडसन ने एक इलेक्ट्रिक साइकिल जैसी बाइक मार्केट में पेश की है. इसका डिजाइन बिल्कुल साइकिल जैसा है. हार्ले डेविडसन e Bike डिविजन को Serial 1 Cycle कंपनी ने नाम से पहचान दे सकती है. सन 1903 में हार्ले डेविसन की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल का नाम Serial Number One था. इस साइकिल के लिए एक अलग टीम बनाई गई है जो इसे तैयार करेगी.
कब ख़रीद सकते हैं
माना जा रहा है इस इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री अगले साल मार्च से शुरू हो सकती है. हालांकि इस साइकिल के बारे में कंपनी ने ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी है. लेकिन जैसा फोटो में नजर आ रहा है, Serial 1 में सफेद टायर्स दिए गए हैं. इसमें ट्रेडिशनल चेन के साथ पेडल्स भी दिए गए है. कंपनी ने Serial 1 Cycle के लिए एक डेडिकेटेड वेबसाइट भी तैयार की है. Harley Davidson Serial 1 Cycle वेबसाइट पर काउंटडाउन टाइमर है जो 16 नवंबर तक के लिए है. इस साइकिल को लेकर कंपनी 16 नंवबर को और ज्यादा जानकारियां साझा कर सकती है.
Introducing #Serial1 eBicycles, powered by #HarleyDavidson. Check out https://t.co/n89Z96az1L to learn more.@Serial1Cycles #ebikes pic.twitter.com/mPpaI4lNKU
— Harley-Davidson (@harleydavidson) October 27, 2020
कंपनी की मानें तो Serial 1 eCycle की राइड लंबी, फास्ट और एफर्टलेस होगी जो अर्बन कम्यूट के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है. कंपनी नवंबर में बताएगी कि ये साइकिल कैसे काम करेगी और मार्केट में ये कब तक दस्तक देगी.
भारत से नहीं जा रही हार्ले
बता दें कि पिछले कुछ समय से ये खबरें चल रहीं थी कि हार्ले डेविडसन भारत से जाने की तैयारी कर रही है, लेकिन अब कंपनी ने भारतीय बाइक मेकर हीरो मोटोकॉर्प के साथ पार्टनरशिप कर ली है. अब हार्ले भारत में हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिल कर अपना व्यापार करेगी.