आईपीएल की मिस्ट्री गर्ल आयी सामने, खुद पर बने मीम को किया शेयर

Spread the love

वैसे तो कोरोना की वजह से इस बार बिना दर्शकों के ही आईपीएल खेला जा रहा है. नकली क्राउड साउंड एक्शन के साथ बिल्कुल सही तालमेल के साथ, घर पर दर्शक किसी भी अन्य सीजन की तरह आईपीएल का आनंद ले रहे हैं. इस बीच क्रिकेट के फैंस पिछले कुछ सालों से चले आ रहे एक ट्रेंड को  मिस कर रहे है. ये ट्रेंड है मिस्ट्री फैंस जो रातों रात पॉप्युलर हो गए.

18 अक्टूबर रविवार के दिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर मैच जीता. इसके बाद शाम के सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच डबल सुपर ओवर हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई के हाथ से जीत छीन ली. इस दौरान  स्टेडियम में मौजूद एक  मिस्ट्री गर्ल भी दिखी जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया.

 

मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जब  मैच चल रहा था उसी दौरान एक लड़की कैमरे में कैद हो गई. फिर क्या था देखते ही देखते लड़की सोशल मीडिया पर छा गई. फोटो और टीवी पर देखते ही फैंस ट्विटर और तमाम सोशल नेटवर्किंग साइट पर इस मिस्ट्री गर्ल की तलाश में जुट गए. काफी खोजबीन के बाद मिस्ट्री गर्ल की इंस्टा आईडी मिल ही गई. इस मिस्ट्री गर्ल का नाम रिहाना लालवानी है.

View this post on Instagram

🖤

A post shared by riana lalwani (@rianalalwani) on

हालांकि तमाम पड़ताल के बाद भी इस लड़की के बारे कुछ खास जानकारी हाथ नहीं लग पाई. लेकिन इतना जरूर है कि टीवी और ट्विटर पर दिखने मात्र से ही यह लड़की रातों रात स्टार बन गई है. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स तेजी से बढ गए हैं. खबर लिखे जाने तक रियाना के 30 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए. वहीं नेटिजन्स कमेंट कर रहे हैं कि रियाना बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  बैडवाटर: दुनिया की सबसे मुश्किल रेस में शामिल भारतीय धावक
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange