सपना चौधरी के माँ बनने पर लोगों ने उठाये सवाल, पति ने लगाई सबको फटकार
फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को लेकर हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर फैंस शॉक्ड रह गए हैं. अपने डांस से सबके दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी मां बन गई हैं. उन्होंने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है. दरअसल सपना की शादी जनवरी में हो गई थी. अब सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें इस बात को लेकर ट्रोल कर रहे हैं.
सपना की शादी और मां बनने को लेकर लोग भद्दे कमेंट कर रहे हैं. कोई उनपर शादी से पहले मां बनने का आरोप लगा रहा है तो कोई छुपकर शादी करने को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहा है. इन सारे भद्दे कमेंट्स से परेशान होकर अब सपना के पति वीर साहू ने चुप्पी तोड़ी है और ट्रोलर्स को जमकर लताड़ा है. वीर साहू ने अपने फेसबुक पेज पर एक लाइव किया.
वीर ने कहा, ‘सबसे पहले तो जो लोग सच में सपना के मां बनने से खुश हैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई और मुबारकबाद, और अब वो लोग जो सपना को ट्रोल कर रहे हैं. मैं परेशान हो गया हूं, टॉर्चर हो गया हूं लोगों के भद्दे कमेंट पढ़-पढ़कर. जिसको भी लिखना है वो मेरी फेसबुक पर आकर लिखो तब मैं जवाब देता हूं. मैं क्यों बताऊं तुम्हें की मैंने शादी की या सपना ने शादी की, तुम लोग हो कौन? तुम्हारी औकात क्या है? मैं किसी की निजी जिंदगी में दखलअंदाज़ी नहीं करता तो तुम लोग भी मत करो मैं तंग आ गया हूं’. दरअसल सपना चौधरी ने जनवरी में कोर्ट मैरिज की थी. लेकिन लोगों के इसके बारे में भनक तक नहीं थी.