स्लम में रहने वाली मलीशा क्यों इस हॉलीवुड एक्टर के साथ बटोर रही हैं सुर्खियां, देखिए वीडियो में
मुंबई के स्लम में रहने वाली मलिशा खारवा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. मलिशा के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह ‘द स्ट्रीट्स’ के एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन हैं. रॉबर्ट होफमैन अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर भारत में फरवरी में आए थे. इस दौरान उनकी मुलाकात मलिशा से हुई. मलिशा मॉडल बनना चाहती हैं, जिसमें रॉबर्ट उनका साथ दे रहे हैं. इन दोनों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं.
वीडियो में मलिशा रॉबर्ट को हिंदी सिखाते हुए कह रही हैं, “मेरा फोन खराब हो गया.” रॉबर्ट की टूटी-फूटी हिंदी सुनकर वहां बैठा हर कोई हंसने लगता है. मलिशा के इंस्टाग्राम पर अब तक 21 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. अब मलिशा अपने स्टाइलिश फोटो और वीडियो भी शेयर कर रही हैं, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं.
हाल ही में मलिशा ने एक और वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह दिखा रही हैं कि वह कैसे अपनी जिंदगी गुजार रही हैं. वीडियो में वह अपना घर और सोने की जगह को दिखा रही हैं. मलिशा के वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.