पबजी के दीवानों ने निकाली गेम की अंतिम यात्रा, ऐसे दी श्रद्धांजलि
पबजी का सबसे बड़ा बाजार भारत ही था. जाहिर है यहां इस गेम के दीवाने भी सबसे ज्यादा हैं. गेम के बैन होने के बाद से भारतीय फैन्स काफी दुखी हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पबजी खिलाड़ियों ने इस गेम की अंतिम यात्रा निकाली. पबजी गेम पर माला चढ़ाकर खिलाड़ी अंतिम यात्रा के दौरान ‘राम-राम सत्य है’ की जगह ‘विनर-विनर चिकन डिनर’ कह रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पबजी खिलाड़ी सफेद रंग के पकड़े पहने हैं और पबजी गेम को कंधे पर लिए हुए हैं और रोते हुए विनर-विनर चिकन डिनर चिल्ला रहे हैं. उनमें से एक शख्स कहता है- ‘कल तक तो अच्छा भला था… पता नहीं आज क्या हो गया.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।