जापानी कंपनी ने किया एक सवार के साथ उड़ने वाली कार का परीक्षण, देखिए वीडियो
जब आपको कहीं पहुँचने की सबसे ज्यादा जल्दी होती है उस वक़्त अगर जाम में फंस जाएं. तो पहला ख्याल जो दिल में आता है वह यही होता है कि काश यहां से उड़कर निकल जाते. अब यह सपना सच होता दिख रहा है. जापान की स्काईड्राइव इंक ने एक व्यक्ति के साथ अपनी ‘उड़ने वाली कार’ का सफल परीक्षण किया है.
टेस्टिंग वाले इस वीडियो में एक मोटरसाइकिल जैसे वाहन जिसमें लगे प्रणोदकों ने उसे जमीन से कई फुट (एक से दो मीटर) की ऊंचाई पर उड़ाया. यह मोटरसाइकिल एक निश्चित क्षेत्र में चार मिनट तक हवा में रही.
दुनियाभर में उड़ने वाली कार को लेकर 100 से अधिक परियोजनाएं चल रही हैं. उनमें से कुछ ही ऐसी परियोजनाएं हैं जो एक व्यक्ति को लेकर उड़ान भरने में सफल रही हैं.
स्काईड्राइव की यह कार अभी पांच से 10 मिनट ही उड़ सकती है, लेकिन इसके उड़ान समय को बढ़ाकर 30 मिनट किया जा सकता है. इसमें कई संभावनाएं हैं और इन्हें चीन जैसे देशों में निर्यात भी किया जा सकता है.
तीन साल पहले भी इस कार का एक परीक्षण किया गया था जो असफल रहा था.