सैफ अली खान खुद पर लिख रहे हैं किताब, 50 सालों की जिंदगी का होगा ब्यौरा
सैफ अली खान अब राइटर बनने की तैयारी में हैं. उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखने की अनाउंसमेंट कर दी है. ये किताब 2021 में रिलीज़ होगी. इसमें सैफ अपनी 50 साल की ज़िंदगी के एक्सपीरियंस, फिल्मी सफर और उसमें आने वाले उतार-चढ़ाव को लिखेंगे. सैफ से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज़ भी हमें इस किताब में पढ़ने को मिल सकती है.
सैफ कहते हैं ‘समय के साथ बहुत सारी चीज़ें बदल जाती हैं. उन्हें रिकॉर्ड न किया जाए तो वो समय के साथ छूटती चली जाती हैं. मुझे पीछे मुड़कर देखना पसंद है, पुरानी चीज़ों को याद करना और उनका रिकॉर्ड रखना पसंद है. ये थोड़ा फनी है कि मैं ये किताब अपने लिए लिख रहा हूं. आशा करता हूं दूसरे भी इस किताब को बहुत एन्जॉय करेंगे.’
सैफ अली खान की ऑटोबायोग्राफी की अनाउंसमेंट के बाद लोगों के लगातार रिएक्शन्स आ रहे हैं.
उनकी इस ऑटोबायोग्राफी हार्पर कोलीन पब्लिशर्स (HarperCollins Publishers India) से पब्लिश की जाएगी. सैफ से पहले बॉलीवुड के कई स्टार राइटिंग प्रोफेशन में आ चुके हैं. इनमें अक्षय कुमार की वाइफ और एक्ट्रेस ट्विकंल खन्ना शामिल हैं. जिन्होंने कई किताबें लिखी हैं.
कुछ ही दिन पहले सैफ अली खान ने करीना कपूर खान के साथ ये अनाउंसमेंट की थी वो फिर से पैरेंट बनने की तैयारी में हैं. सैफ और करीना का बेटा तैमूर, इस साल दिसम्बर में 4 साल का हो जाएगा. सैफ अली खान के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम खान हैं. जो उनकी पहली वाइफ अमृता सिंह से हैं.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।