चीन में मोटी तोंद ने कैसे बचाई इस आदमी की जान, देखिए वीडियो में
क्या मोटापा भी किसी की जान बचा सकता है? चीन में जो कुछ हुआ उससे तो यही लगता है. चीन में बड़े पेट की वजह से एक शख्स कुएं में गिरने से बच गया. यह अजीबोगरीब घटना हेनान प्रांत में 28 साल की उम्र के लियू नामी शख्स के साथ पेश आई. सोशल मीडिया पर रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो वायरल हो रहा है.
चलाना पड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन
दरअसल इस शख्स के घर के पास एक कुएं को लकड़ी से ढंक दिया गया था. इसी बीच कुएं पर रखी लकड़ी पर कूदने के चलते उसका पांव फिसल गया और शख्स उसके अंदर फंस गया. इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड कर्मियों को घटना की जानकारी दी. वीडियो में बचावकर्मी बिना शर्ट के मोटे तोंद वाले शख्स को कुएं से सफलतापूर्वक निकालते नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह शख्स मानसिक रूप से परेशान है. अलग-अलग रिपोर्ट में उसके वजन को लेकर अलग-अलग दावा किया जा रहा है. फिलहाल उसका वजन 300-500 पाउंड के बीच आंका जा रहा है.