सुसाइड की कोशिश कर रहे शख्स को फेसबुक ने कॉल कर बचाया
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने आयरलैंड से आए फेसबुक अधिकारी की कॉल पर कार्रवाई करते हुए मुंबई में खुदकुशी करने का प्रयास कर रहे दिल्ली के युवक की जान बचा ली. दरअसल, मुंबई में काम करने वाले दिल्ली के कुक ने फेसबुक पर खुदकुशी करने का पोस्ट डाला था. इस सूचना पर साइबर सेल तत्काल हरकत में आई और तकनीकी जांच कर उसकी लोकेशन पता कर मुंबई पुलिस से साझा की, जिसके बाद अवसाद ग्रस्त शख्स की जान बचाई जा सकी.
आयरलैंड से फेसबुक अधिकारी ने शनिवार की शाम 7:51 बजे विभाग को फोन किया था. फेसबुक के एक अधिकारी ने पुलिस को बताया कि दिल्ली का रहने वाला एक शख्स अपने फेसबुक अकाउंट पर खुदकुशी संबंधी जानकारी पोस्ट कर रहा है. यह जानकारी विभागीय ई-मेल पर भी साझा की गई.
साइबर सेल ने तकनीकी जांच के आधार पर पता किया कि फेसबुक अकाउंट एक महिला का है, जिसका पता दिल्ली के यमुनापार स्थित मंडावली इलाके का है. फेसबुक के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर भी पुलिस ने प्राप्त कर लिया.
कैसे पहुंची पुलिस उस शख्स तक
साइबर सेल ने घटना की जानकारी पूर्वी जिला पुलिस के डीसीपी को दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस की एक टीम मंडावली के उस पते पर पहुंची. पूछताछ में पता चला यह फेसबुक अकाउंट महिला का है. लेकिन उसे उसका पति इस्तेमाल करता है. वह मुंबई में एक होटल में कुक है. वह अपने घर दिल्ली आया था लेकिन पारिवारिक झगड़ा होने पर 14 दिन पहले ही मुंबई चला गया था. फिर पुलिस ने महिला के पति के फोन नंबर के जरिए उसकी लोकेशन का पता किया और मुंबई पुलिस से इसकी जानकारी साझा कर उस शख्स को बचाने के अपील की. इसके बाद मुंबई पुलिस ने भायंदर इलाके में रहने वाले उस शख्स से संपर्क किया और उससे बातचीत करते हुए उस तक पहुंच गई.
युवक की काउंसलिंग कराई जा रही है. दो राज्यों की पुलिस की तत्परता से युवक की जान बचाए जाने पर परिजनों ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।