जानिए किस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी
हर बार की तरह इस बार भी जन्माष्टमी दो दिन मनाई जा रही है. 11 और 12 अगस्त दोनों दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. लेकिन 12 अगस्त को जन्माष्टमी मानना श्रेष्ठ है. मथुरा और द्वारिका में 12 अगस्त को जन्मोत्सव मनाया जाएगा.
भादो का महीना शुरू हो चुका है. इसी महीने की षष्ठी को बलराम और अष्टमी को श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस माह में भगवान विष्णु की खास पूजा करनी चाहिए. इस दिन पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग होता है. इस बार जन्माष्टमी पर कृतिका नक्षत्र रहेगा, उसके बाद रोहिणी नक्षत्र रहेगा, जो 13 अगस्त तक रहेगा. पूजा का शुभ समय रात 12 बजकर 5 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक है. जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को दक्षिणावर्ती शंख से अभिषेक कर पंचामृत अर्पित करना चाहिए. माखन मिश्री का भोग लगाएं.