ऑल इंडिया रेडियो में है इन पदों पर वैकेंसी, जानिए क्या है योग्यता
ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) की रीजनल न्यूज यूनिट, गुवाहाटी ने कैजुअल एडिटर (असमिया) और कैजुअल न्यूज रीडर कम ट्रांसलेटर (असमिया) की भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2020 है. आवेदन भेजने का पता इस प्रकार है- आरएनयू हेड, ऑल इंडिया रेडियो, चांदमारी, गुवाहाटी – 781003
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ निवास स्थान, शैक्षणिक योग्यता, प्रोफेशनल योग्यता, अनुभव, जाति प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी और दो पासपोर्ट साइट फोटो भेजने होंगे.
योग्यता
एडिटर (असमिया)
– ग्रेजुएशन
– जर्नलिज्म में डिग्री या डिप्लोमा
या
प्रिंट/इलेक्ट्रोनिक मीडिया में रिपोर्टिंग/एडिटिंग का कम से कम 5 वर्ष का अनुभव
– असमिया भाषा में दक्षता
आयु – 21 से 50 वर्ष
न्यूज रीडर कम ट्रांसलेटर (असमिया)
– ग्रेजुएशन
– असमिया भाषा में दक्षता
– रेडियो या टीवी में पत्रकारिता से जुड़े काम का अनुभव
आयु – 21 से 50 वर्ष
आवेदन फीस – जनरल के लिए – 300 रुपये
SC/ST/OBC के लिए 225 रुपये
चयन
एडिटर – लिखित परीक्षा व इंटरव्यू
न्यूज रीडर – लिखित परीक्षा, वॉयस टेस्ट व इंटरव्यू
है.