इस शख्स ने पैकेज डिलीवरी के एड्रेस में लिखा ‘कॉल कर लेना’, वायरल हो रही है तस्वीर
ऑनलाइन शॉपिंग के इस दौर में कई बार डिलिवरी बॉय को अपना एड्रेस समझाना काफी मुश्किल हो जाता है. कोटा के एक व्यक्ति ने अपना एड्रेस समझाने का अनूठा तरीका खोजा. उसने डिलिवरी एड्रेस पर लिख दिया कि ‘चौथ माता मंदिर के सामने आते ही फोन लगा लेना’ .
ये तस्वीर ट्विटर यूजर मंगेश पंडितराव ने साझा की है. उन्होंने लिखा है कि ‘भारतीय ईकामर्स अलग है’. तब से यह ट्वीट लगातार वायरल हो रहा है.
Indian eCommerce is different. pic.twitter.com/EewQnPcU5p
— Mangesh Panditrao (@mpanditr) July 7, 2020
इस एड्रेस की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है. आये दिन ऐसे ही कई मजेदार डिलिवरी एड्रेस इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. एक ने लिखा कि ऑर्डर कैंसिल ही होना है तो अड्रेस क्या लिखना.
लोगों ने पार्सल पहुंचाने के लिए अपने अपने तरीके से पते दिए हैं. ऐसे ही गाजियाबाद के एक व्यक्ति ने लैंडमार्क की बजाए उसमें लिखा, ‘मान लीजिए अगर हम अगर घर पर न हों तो आप लेंडलॉर्ड को समान देना.