कोरोना संकट के बीच नहीं मनेगा महाराष्ट्र में गणपति उत्सव, बनेगा रक्त और प्लाज्मा दान शिविर
कोरोना महामारी का असर देश के कई पारंपरिक उत्सवों पर पड़ रहा है. महाराष्ट्र के सबसे मशहूर गणपति मंडलों में शुमार लालबाग इस बार गणपति विसर्जन का उत्सव नहीं मनाएगा. मुंबई के लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल ने इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर गणेशोत्सव आयोजित नहीं करने का फैसला किया है. इसके स्थान पर एक रक्त और प्लाज्मा दान शिविर स्थापित किया जाएगा. लालबागचा राजा की गणेश पूजा अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है.
लालबाग के गणपति के दर्शन के लिए आम लोगों के अलावा बड़ी-बड़ी हस्तियां भी पहुंचती है. लालबाग के गणपति हर बार अपनी खासियत को लेकर चर्चा में रहते हैं. लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की स्थापना वर्ष 1934 में हुई थी. यह मुंबई के लालबाग, परेल इलाके में स्थित हैं.
गणपति उत्सव महाराष्ट्र में बड़ी धूमधाम से साथ मनाया जाता है. इस अवसर पर मुंबई और राज्य के अन्य स्थानों में विभिन्न मंडलों द्वारा स्थापित पंडालों में हजारों भक्त आते हैं. इस साल गणेश चतुर्थी 22 अगस्त को है और यह 10 दिवसीय उत्सव होता है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।