अमिताभ बच्चन ने बताया मास्क का हिंदी नाम, लोग हो गए हैरान
मास्क का इस्तेमाल आजकल हर कोई कर रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मास्क को हिंदी में क्या कहते हैं. अगर नहीं, तो अमिताभ बच्चन ने इसमें हमारी मदद की है. फैन्स के साथ अमिताभ बच्चन ने एक ट्रीविया शेयर किया है. इसपर अमिताभ बच्चन ने फोटो के साथ एक पोस्ट भी शेयर की है.
पोस्ट में अमिताभ बच्चन को आप गुलाबो-सिताबो का मास्क लगाए देख सकते हैं. अमिताभ लिखते हैं, ‘मिल गया! मिल गया! मिल गया! बहुत परिश्रम के बाद, मास्क का हिंदी अनुवाद मिल गया. मास्क को हिंदी में कहते हैं, नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका.’
फैन्स इसपर कॉमेंट कर लिख रहे हैं कि अरे सर, इतना भयानक नाम कैसे याद होगा. वहीं, एक और यूजर लिखता है कि सर, क्या यह केबीसी का अगला सवाल होगा. एक और यूजर लिखता है कि हे भगवान मैं तो इसे पढ़ भी ठीक से नहीं पा रहा हूं.