वायरल वीडियो : जब खिसकने लगी जमीन और पूरा इलाका समुद्र में समा गया
हाल ही में नॉर्वे में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जो किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं था. यहां समुद्र के किनारे मौजूद घरों के नीचे से जमीन खिसकने लगी और वहां मौजूद कई घर चलते हुए नज़र आने लगे. ये सभी घर देखते ही देखते समुद्र में समा गए. ये पूरा नज़ारा काफी भयानक रहा, हालांकि इन घरों में मौजूद लोगों को हैलिकॉप्टर की सहायता से बचा लिया गया.
वायरल हो रही इस वीडियो में करीब 8 घरों को ऐसे चलते हुए देखा जा सकता है. ये घटना नॉर्वे के पश्चिमी इलाके में स्थित शहर आल्टा के क्रेकनसेट नाम की एक जगह की है. बुधवार की दोपहर को यहां समुद्र के किनारे मौजूद करीब 800 मीटर से ज्यादा बड़ा इलाका न सिर्फ खिसकने लगा बल्कि यहां मौजूद कई घर भी चलते हुए नज़र आने लगे. ये सभी घर देखते-देखते समुद्र में डूब गए. इन घरों के लोगों को पहले ही इस संबंध में चेतावनी जारी कर दी गई थी. हालांकि कुछ लोग फिर भी घर में मौजूद थे जिन्हें हैलीकॉप्टर के जरिए बचाया गया.
ये वीडियो आल्टा प्रशासन ने ही सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ साझा की है. प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा कि पर्यावरण का ध्यान न रखना और ग्लोबल वार्मिंग के चलते समुद्रों का जलस्तर बढ़ रहा है जिसके चलते ऐसी घटनाएं सामने आ रहीं हैं. इस वीडियो में नज़र आ रहा है कि कैसे एक किलोमीटर का क्षेत्र मिनटों में समुद्र में समा गया.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।