बांग्लादेश में बना रेमडेसिवियर का जेनेरिक वर्जन, कोरोना के ट्रीटमेंट में होता है इस्तेमाल
बांग्लादेश की दवा निर्माता कंपनी Beximco जेनरिक रेमडेसिवीर बेचने जा रही है. कंपनी ने कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे सरकारी अस्पतालों को मुफ्त में देने की बात कही है.
रेमडेसिवियर का जेनरिक वर्जन
Beximco दुनिया की पहली एंटी वायरल जेनरिक दवा तैयार करनेवाली कंपनी बन गई है. ढाका में स्थापित Beximco ने जेनरिक रेमडेसिवीर को 6 हजार टका (5300 रुपए) में बेचने का फैसला किया है. मगर कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे सरकारी अस्पतालों के लिए दवा मुफ्त में मिलेगी. कोविड-19 के गंभीर रूप से मरीज के लिए 6 शीशियों की जरूरत होगी.
रेमडेसिवीर को विकासशील देशों में कोरोना वायरस के कारण संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे पहले अमेरिका में रेमडेसिवीर के इस्तेमाल की इजाजत कोविड-19 मरीजों के इमरजेंसी को देखते हुए दी गई थी.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।