इन नैचुरल उपायों से अपने घर को बनाएं खुशबूदार
खुशबू का साथ हो तो मन और भी ख़ुशनुमा हो जाता है. इसके लिए लोग तरह तरह के परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बात जब घर को महकाने की हो तो क्या करें? अक्सर हम अपने घर को भी सुगंधित रखने का प्रयास करते हैं. इससे न सिर्फ माहौल में ताजगी का एहसास बना रहता है, बल्कि मन भी खुश व सकारात्मक रहता है. इन नैचुरल उपायों को अपना कर आप अपने घर को भीनी भीनी खुशबू से महका सकते हैं –
घर के किसी कॉर्नर में एक पॉट या जार में ताजा पानी भरें और उसमें गुलाब की कुछ पंखुड़ियां डाल दें, साथ में लैवेंडर या लेमन एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें पानी में मिला दें. इससे आपका घर एक नैचुरल अरोमा से महक उठेगा. इससे आपको मच्छरों से भी छुटकारा मिलेगा.
एसेंशियल ऑयल से वायरल, बैक्टीरियल और फंगल इन्फेक्शन्स का खतरा कम होता है. ये दर्द में आराम पहुंचाते हैं. भारत में घर को सुगंधित बनाने के लिए सदियों से कपूर और गुग्गल का प्रयोग होता आया है, इससे मन शांत होता है, अनिद्रा जैसी समस्या दूर होती है और प्रसन्नता आती है.
लैवेंडर जैसे कुछ खास एसेंशियल ऑयल्स न सिर्फ नर्वस सिस्टम पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं, बल्कि इससे सेहत को भी फायदा होता है. इससे ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट को भी संतुलित करने में मदद मिलती है. नींबू, संतरा, तुलसी, रोजमेरी और पिपरमिंट की सुगंध मन को ऊर्जा प्रदान करती है.
आजकल सुगंधित कैंडल्स भी आती हैं. वैसे घर में शाम को धूपबत्ती या अगरबत्ती जला लेना भी काफी अच्छा अनुभव कराता है. वास्तु के अनुसार घर का महकना परिवार के लिए शांति और खुशहाली लाता है. इसके लिएआप शाम को कपूर भी जला सकती हैं.