स्मार्ट टॉयलेट बतायेगा कहीं आप बीमार तो नहीं
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा स्मार्ट टॉयलेट तैयार किया है जो आपकी पहचान आपके एनल प्रिंट से करेगा. यह स्मार्ट टॉयलेट कैमरा और सेंसर्स से लैस है. इसकी खासियत है कि यह मल मूत्र की जांच कर आपके शरीर में होने वाली गड़बड़ियों की पूरी रिपोर्ट दे सकता है. जिसके लिए आम तौर पर लोगों को पैथोलॉजी लैब के चक्कर काटने पड़ते हैं. टॉयलेट किसने यूज किया इसकी पहचान करने के लिए यह यूजर के एनल प्रिंट का सहारा लेता है. ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों के एनल प्रिंट भी फिंगरप्रिंट की ही तरह अलग अलग होते हैं.