वीमेंस डे: आपकी सेफ्टी में मददगार हैं ये ऐप्स
आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं. पहले जहां सूरज ढलने से पहले घर लौट आने की बंदिश होती थी अब वो भी धीरे धीरे खत्म हो रही है. ऐसे में अपनी सुरक्षा भी खुद के हाथों में हो तो बेहतर है. जानते हैं कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में जो अकेले रहने पर भी आपको हमेशा सेफ फील कराएंगे-
इमरजेंसी रिस्पोंस सपोर्ट सिस्टम (Emergency Response Support System)
भारत के सभी मोबाइल फोन्स में अब पैनिक बटन होना अनिवार्य होगा. महिलाएं इस बटन को दबाकर तुरन्त मदद मांग सकेंगी.
ऐसे कर पाएंगी इस्तेमाल.
पावर बटन को तीन बार दबा कर.
112 पर फोन कर के.
फीचर फोन पर 5 या 9 अंक के बटन को लंबे समय तक दबाए रखकर.
112 इंडिया मोबाइल एप का इस्तेमाल कर जो कि फ्री डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध होगा.
इन में से किसी का भी इस्तेमाल करने पर आपके परिवार के चुनिंदा लोगों और पुलिस के पास तुरन्त एक मैसेज जाएगा कि आप परेशानी में हैं और आपको मदद की जरूरत है. 112 इंडिया एप से महिलाएं जहां हैं उसके आस-पास के रजिस्टर्ड वॉलेंटियर्स के पास मैसेज जाएगा और वो उन्हें तत्काल मदद पहुंचा सकेंगे.
सेफ्टीपिंक
जो महिलाएं नाइट शिफ्ट करती है उनके लिए ये बेस्ट एप है. ये एप ग्राहक को सेफ्टी ऑडिट करने को कहती है. जिसमें 1 से 5 तक के स्केल पर आपको रेट करना होता है कि जहां से आप गुजरती हैं उस जगह पर आप कितना सुरक्षित महसूस करती हैं. उन जगह की आपको फोटो क्लिक कर उसे रेटिंग देनी है. इसके बाद जब भी आप कोई असुरक्षित जगह से गुजरेंगी ये एप आपके परिवालों को नोटीफिकेशन भेज देगा.
वुमेन सिक्योरिटी ऐप
इस ऐप की खासियत है कि ये किसी इमरजेंसी के समय यूजर की आवाज का 45 सेकंड का संदेश आपातकालीन नंबर पर भेज सकता है।.
शेक 2 सेफ्टी
इसमें संदेश को बस फोन हिलाकर या पॉवर बटन को चार बार दबाकर पहले से तय किए गए नंबरों पर भेजा जा सकता है.
बीसेफ (bSafe)
इस ऐप की मदद से आपके पैरेंट्स और दोस्तों को लाइव उस जगह के बारे में पता चलता रहता है जहां आप मौजूद हैं. खतरे की स्थिति में जीपीएस के जरिए लोकेशन के साथ सबको संदेश भेजा जा सकता है.
स्मार्ट 24*7
इस ऐप की मदद से महिलाएं चाहे तो अपने संदेश को पैनिक बटन की मदद से तुरंत संदेश भेज सकती हैं. इस ऐप में पैनिक बटन होता है जिसे दबाने पर तुरंत मैसेज चला जाता है.

