टॉयलेट में गाना सुनते धोनी और पार्थिव पटेल का वीडियो हो रहा है वायरल
महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट खेल रहे हो या इससे बाहर हो, चर्चा का विषय रहते हैं. धोनी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें धोनी को पार्थिव पटेल और पीयूष चावला जैसे क्रिकेटरों के साथ मशहूर सिंगर किशोर कुमार का सांग ‘मेरे महबूब कयामत होगी’ गाना सुनते हुए देखा जा सकता है. मजे की बात यह है कि क्रिकेटरों की यह ‘तिकड़ी’ बाथरूम में बैठकर सिंगर ईशान खान से यह गाना पूरी तल्लीनता से सुन रही है. आप भी इस वीडियो को देखकर मजा लीजिए.
Jamming season in Bathroom ?
#MSDhoni #Dhoni
?️ Courtesy : @viralbhayani77 pic.twitter.com/Eay1HUCvMp
— Dhoni Raina Team (@dhoniraina_team) February 18, 2020
वीडियो को धोनी-रैना टीम नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया.यह वीडियाे कहां का है और कितना पुराना है, यह अभी स्पष्ट नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी संगीत में खासी रुचि रखते हैं. और मशहूर सिंगर किशोर कुमार के बहुत बड़े फैन हैं. उनके अलावा टीम इंडिया के वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर भी किशोर कुमार के गाए नगमों को खूब सुनते थे. विराट कोहली की मौजूदा टीम इंडिया के कुछ युवा क्रिकेटर भी किशोर के मस्तीभरे गानों के दीवाने हैं.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।