वे 26 हिंदी शब्द जिन्हें ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में जगह मिली
24 जनवरी को ऑक्सफोर्ड शब्दकोश का 10वां संस्करण जारी किया गया जिसमें कुल 384 भारतीय अंग्रेजी शब्द हैं. ऑक्सफोर्ड एडवांस्ड लर्नर डिक्शनरी के नवीनतम संस्करण में आधार, चावल, डब्बा, हड़ताल और शादी सहित 26 नए भारतीय अंग्रेजी शब्दों को जगह मिली है. जिनमें 22 मुद्रित संस्करण में है जबकि चार डिजिटल संस्करण में हैं.
कुछ अन्य भारतीय अंग्रेजी शब्द जिनको शब्दकोश में जगह मिली है वे हैं आंटी (पहले से मौजूद ऑन्ट शब्द का भारतीय स्वरूप), बस स्टैंड, डीम्ड यूनिवर्सिटी, एफआईआर, नॉन-वेज, रिड्रेसल, टेम्पो, ट्यूब लाइट, वेज और वीडियोग्राफ. साथ ही चैटबोट, फेक न्यूज और माइक्रोप्लास्टिक सहित करीब 1,000 नए शब्दों को भी इस शब्दकोश में जगह मिली है.
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय प्रेस शब्दकोश सालों से भाषा में आ रहे बदलाव और विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और यह सुनिश्चित किया गया है कि नए संस्करण में इस्तेमाल भाषा और उदाहरण प्रासंगिक और समय के अनुरूप नवीनतम हों.