महाराष्ट्र पुलिस ने शेयर किया 3 इडियट्स मीम, कहा जाने नहीं देंगे तुझे

Spread the love

थ्री इडियट्स’ सालों बाद फिर चर्चा में है. यह फिल्म 25 दिसंबर 2009 में रिलीज हुई थी. पिछले महीने ही फिल्म की टीम ने 10वीं एनीवर्सरी भी मनाई थी. अब इस फिल्म का एक पोस्टर महाराष्ट्र ट्रैफिक पुलिस ने शेयर किया है, जिसमें आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन तीनों स्कूटी पर बिना हेलमेट जा रहे हैं. पुलिस ने तीनों की इमेज के साथ लिखा है- जाने तुझे देंगे नहीं.

इसे शेयर करते हुए लिखा गया है कि दिल जो तेरा बात-बात पर घबराए, ड्राइवर इडियट है, प्यार से उसको समझ लें. इसके जरिेए पुलिस चेतावनी दे रही है कि बिना हेलमेट के नहीं छोड़ेंगे यानी चालान तो काटा ही जाएगा.

महाराष्ट्र पुलिस ने इस ट्वीट में आर माधवन को भी टैग किया. इस पर माधवन ने जवाब देते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बुलेट पर हेलमेट पहने बाइक चलाते दिख रहे हैं. तस्वीर के साथ माधवन ने लिखा है-मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूं.

माधवन के इस ट्वीट पर लोग जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स माधवन को ट्रोल करते हुए उन्हें सही हेलमेट पहनने की सलाह दे रहे हैं, तो कुछ माधवन के जवाब की तारीफ कर रहे हैं. अधिकतर लोग माधवन को फुल हेलमेट पहनने की सलाह देते नजर आए

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange