7 साल के बच्चे ने संता से मांगा एक अच्छा पिता, चिट्ठी हो रही है वायरल
दुनियाभर में लोग क्रिस्मस की खुशियां मना रहे हैं लेकिन इस बीच एक बच्चे की उदासी ने हजारों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल, सात साल के मासूम ने सांता क्लॉज के नाम कुछ इस कदर भावुक चिट्ठी लिखी है कि अब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मासूम ने चिट्ठी में जो ख्वाहिश लिखी है, उसे सांता क्लॉज चाहकर भी पूरी नहीं कर सकेंगे।
बच्चे ने चिट्टी में लिखा, ”प्रिय सांता, हमें अपना घर छोड़ना पड़ा। पिता उग्र थे। हमें सारे काम करने पड़े। पिता को वह सब कुछ मिला जो वह चाहते थे। मां ने कहा कि यह घर छोड़ने का वक्त है और वह हमें सुरक्षित जगह पर ले जाएगी जहां हमें डरने की जरूरत नहीं होगी।
https://m.facebook.com/safehaventc/photos/a.130000360365846/2926947800671074/?type=3
मैं अब भी बैचेन हूं। मैं दूसरे बच्चों से बात नहीं करना चाहता हूं। क्या आप इस क्रिस्मस में आ रहे हैं? हमारे पास यहां हमारा कोई सामान नहीं है। क्या आप कुछ चैप्टर बुक्स, एक डिक्शनरी, एक कंपास और एक घड़ी ला सकते हैं? मुझे एक बहुत बहुत बहुत अच्छे पिता भी चाहिए, क्या आप उन्हें भी ला सकते हैं? आपको प्यार, ब्लेक”
बता दें कि मासूम की चिट्ठी सेफ हैवेन ऑफ टैरेंट काउंटी नाम के फेसबुक पेज ने साझा किया है। यह अमेरिका टेक्सास की एक एनजीओ है जो बेबस और बेघर लोगों के सुरक्षा प्रदान करने के लिए काम करती है। एनजीओ ने पोस्ट में बताया कि कुछ हफ्तों पहले ब्लेक की मां को यह चिट्ठी उसके बस्ते में मिली थी।
बच्चे की चिट्ठी वाली इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 2 हजार चार सौ से ज्यादा लोग शेयर चुके थे। बच्चे की चिट्ठी को लेकर लोगों के भी खूब कमेंट आ रहे हैं।