किसान ने बना दिया कुत्ते को टाइगर, ये थी वजह
कर्नाटक में एक किसान ने बंदरों से फसल को बचाने के लिए एक कमाल का तरीका निकाला है. बंदरों के आतंक से परेशान होकर उन्होंने अपने कुत्ते को ही ‘टाइगर’ की तरह रंग दिया. दिलचस्प बात है कि उनका यह आइडिया काम भी कर गया. अब बंदर उसकी तस्वीर देखकर ही भाग खड़े होते हैं!
कैसे आया इसका आइडिया?
नालुरू गांव के श्रीकांत गौड़ा ने 4 साल पहले उत्तर कन्नड़ जिला के भटकल में एक किसान को बाघ के पुतले का इस्तेमाल करते देखा था. उन्होंने भी बाघ का वैसा ही पुतला बनाया और खेत में खड़ा कर दिया. नतीजा चौंकाने वाला था, जिसे देखकर वो हैरान रह गए. क्योंकि पुतला देखने भर से बंदर डरकर खेत से भाग रहे थे.
इसके 2 दिन बाद ठीक वैसा ही पुतला उन्होंने अपने दूसरे खेत में खड़ा किया. नतीजा पहले जैसा ही आया. इसके बाद उन्होंने सोचा कि वो इस पर लंबे समय तक निर्भर नहीं रह सकते हैं. इसलिए उन्होंने अपने कुत्ते को ही टाइगर बनाने का फैसला किया.
श्रीकांत ने अपने कुत्ते को बाघ की तरह रंगने के लिए पेंट की बजाय हेयर डाई का इस्तेमाल किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने बाघ रूपी कुत्ते की तस्वीरें भी खेत में लगा दीं, जिन्हें देखकर बंदर नौ दो ग्याराह हो जाते हैं.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।