रीयलमी इंडिया के सीईओ पर आइफोन यूज करने का लगा आरोप
किसी बड़ी स्मार्टफोन कंपनी का सीईओ यदि किसी अन्य कंपनी का स्मार्टफोन यूज करता हुआ पाया जाये, तब क्या होता है. बिल्कुल सही सोचा आपने, भयंकर हंगाता होता है और क्या. क्योंकि इससे कंपनी की प्रतिष्ठा धूमिल होती है. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें विभिन्न एंड्रॉइड स्मार्टफोन कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर आइफोन का इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में सैमसंग की ब्रांड एंबेसडर भी ऐसा करती पाई गईं थीं जिसके कारण उन पर कंपनी ने मुकदमा कर दिया था. मगर इस बार मामला इससे भी बड़ा है क्योंकि Realme India के सीईओ पर iPhone इस्तेमाल करने का आरोप है. ऐसा माना जा रहा है कि Realme India के CEO माधव शेठ ने iPhone का उपयोग करना शुरू कर दिया है या फिर वे कुछ समय से इसका उपयोग कर रहे हैं. यह मामला तब उठा जब उन्होंने एक ट्वीट किया.
ट्वीट से दी थी कंपनी के नये फोन की जानकारी
16 नवंबर को, माधव शेठ ने Realme 3 और 3i की ताज़ा जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया था. दरअसल आइफोन से ट्वीट करने पर उसमें लिखा होता है Tweet from iphone. यही उनके ट्वीट में भी लिखा हुआ था. हालांकि ज़्यादातर सीईओ और ब्रांड एंबेसडरों के ट्विटर अकाउंट उनकी पीआर टीम हैंडल करती है. ऐसे में यह ट्वीट उनकी पीआर टीम द्वारा भी किया जा सकता है.