15 साल के इस स्पिनर ने एक मैच में चटकाए सभी 10 विकेट
ऑफ स्पिनर निर्देश बैसोया ने बुधवार को मेघालय की तरफ से नागालैंड के खिलाफ अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रोफी में सभी 10 विकेट लेकर विशिष्ट उपलब्धि हासिल की. मूल रूप से मेरठ के रहने वाले बैसोया ने 21 ओवरों में 51 रन देकर 10 विकेट लिए. उन्होंने 10 ओवर मेडन किए.
नागालैंड की टीम मैच के पहले दिन केवल 113 रन पर आउट हो गई. इससे पहले भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में एक पारी में 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे. भारत ने वह मैच 212 रन से जीता था. मणिपुर के तेज गेंदबाज रेक्स सिंह ने पिछले साल कूच बेहार ट्रोफी के मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए थे.
निर्देश भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के कोच से ट्रेनिंग ले रहे हैं.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।