इस भूतिया घर में केवल 10 घंटे बिताने के आपको मिलेंगे 14 लाख रुपये
आपको अगर आपको किसी जगह पर ठहरने के लिए लाखों रुपए मिले, तो आप क्या कहेंगे? लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि यह बहुत आसान बात है या कोई बिग बॉस जैसा घर आपकी खिदमत में हाजिर होगा, तो आपका अंदाजा बिल्कुल गलत है.
इस डरावने भुतहा घर का नाम मैकमे मैनोर है. लोगों के बीच यह टॉर्चर हाउस के नाम से भी मशहूर है. रोमांच के शौकीन लोग अक्सर इसे देखने जाते हैं. इस घर के मालिकों ने अब एक ईनाम रखा है. घोषणा की गई है कि जो भी शख्स इस घर में 10 घंटे तक का समय बिता लेगा, उसे 20 हजार अमेरिकी डॉलर यानी 14 लाख से अधिक रुपये इनाम में दिए जाएंगे. वैसे, इस घर में एंट्री से पहले हर इंसान से 40 पन्नों के एक दस्तावेज पर दस्तखत लिया जाता है. ताकि यदि डूबने या किसी कारण से मौत हुई तो वह उनकी खुद की जिम्मेदारी होगी.
मेडिकल फिटनेस के साथ इंश्योरेंस भी जरुरी
घर में जाने की इच्छा रखने वालों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट देना पड़ता है. उनके बैकग्राउंड की जांच की जाती है. ड्रग टेस्ट लिया जाता है और मेडिकल इंश्योारेंस का भी होना जरूरी है. यह घर डरावना तो है ही, साथ ही इसमें घूमने की इच्छा रखने वाले को कई तरह से टॉर्चर भी किया जाता है. इस घर में जाने के लिए आपकी उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए. वहीं, उम्र 18-20 साल के बीच है तो, आप अपने पैरेंट्स से अप्रूवल लेकर इसमें प्रवेश कर सकते हैं. घर के मालिक मैकेमी का कहना है कि कोई भी अभी तक इस घर में 10 घंटे से अधिक समय तक नहीं रह पाया है. सोशल मीडिया पर बीते कुछ समय से इस घर के एग्रीमेंट की कुछ तस्वीीरें वायरल हो रही हैं.
एक बार एंट्री के बाद बाहर निकलना मुश्किल
एग्रीमेंट में लिखा है कि एक बार घर में घुसने के बाद आप टास्क कंप्लीट किए बिना बाहर नहीं निकल सकते. हालांकि, यदि इस दौरान आपको पैनिक अटैक या गंभीर चोटें आती हैं, तो आपको बाहर निकलने दिया जा सकता है. एग्रीमेंट में लिखा है कि इस दौरान आपको चोट लग सकती है. इसके अलावा मौत हो सकती है, स्ट्रोक आ सकता है, ब्रेन इंजरी की भी संभावना है. इस घर के मालिक ने यहां आए लोगों के कुछ वीडियो भी बनाए हैं. ताकि नए लोग उनके अनुभव जान सकें.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।