थीसिस लिखने के बाद इस लड़की ने प्रोफेसर को दिया कोरा कागज, फिर भी मिले फुल मार्क्स
जापान यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट एमी हागा को निंजा गर्ल कहा जा रहा है. एमी से रिसर्च के लिए निबंध लिखने को कहा गया था, जिसके बाद उन्होंने एक कोरा कागज प्रोफेसर को दिया. कागज पर निबंध लिखने के लिए एमी ने अदृश्य स्याही का इस्तेमाल किया था. प्रोफेसर ने पेपर को जब आग की रोशनी में देखा तो जवाब समझ में आया. इसके लिए एमा को फुल मार्क्स मिले.
यह था निबंध का विषय
एमी जापान यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री की स्टूडेंट्स हैं. उन्हें निंजा के बारे में पढ़ना और लिखना काफी पसंद है. कुछ समय पहले एमी इगारो के निंजा म्यूजियम गई थीं. म्यूजियम में उन्होंने क्या देखा और उनकी जर्नी के बारे में एक निबंध लिखने को प्रोफेसर ने कहा, तो उन्होंने अदृश्य स्याही का प्रयोग किया.
अदृश्य स्याही से पत्र लिखने को अपूरीदासी या निंजा तकनीक भी कहते हैं. एमी ने निंजा के प्रति अपना लगाव दिखाने के लिए इस स्याही का प्रयोग किया. यह जापान की एक परंपरागत तकनीक है जिसका इस्तेमाल प्राचीन समय में गुप्त संदेश भेजने के लिए किया जाता था.
अपूरीदासी तकनीक में इस्तेमाल होने वाली स्याही को सोयाबीन से तैयार करते थे. इसके लिए पहले सोयाबीन को भिगोया जाता था, फिर इसे पीसकर स्याही में तब्दील किया जाता था. इससे लिखे गए शब्द तभी नजर आते थे, जब पेपर को आग के करीब ले जाया जाता था.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।