इस गांव की गलियों में लावारिस पड़े रहते हैं लाखों रुपये

Spread the love

क्‍या कोई इतना दानी हो सकता है कि 12 बार 1.85 लाख रुपये की गड्डी सड़क पर छोड़ जाए? पुलिस भी हैरान है, क्‍योंकि 12वीं बार गांव के एक हिस्‍से में ऐसी ही नोटों की गड्डी बरामद हुई. कोई यह समझ नहीं पा रहा है कि इस तरह पैसे रखने वाला शख्‍स कौन है?

हर बार 20 पाउंड के नोटों की गड्डी

यह घटना इंग्‍लैंड के एक छोटे से गांव ब्लैकहॉल कोलियरी की है. यहां बीते 5 साल में 12 बार 2000 पाउंड के लावारिस नोट मिले. कोई बकायदा इन नोटों की गड्डी बनाकर इसे गांव के अलग-अलग हिस्‍सों में छोड़ जा रहा है. दिलचस्‍प बात यह है कि हर बार 2000 पाउंड की यह गड्डी 20 पाउंड के नोटों की होती है.

गांव में तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं लोग

पुलिस लगातार इस गुमनाम शख्‍स का पता लगाने की कोश‍िश कर रही है, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं आ रहा. किसी गांव वाले ने भी कभी किसी शख्‍स को इन पैसों को रखते हुए नहीं देखा है. शुरुआत में लगा था कि कोई पैसे रखकर भूल गया है या फिर किसी के पैसे गिर गए हैं. लेकिन 12 बार ऐसी घटना का होना साबित करता है ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है.

गांव वालों की ईमानदारी देख दंग है पुलिस

दूसरी ओर, पुलिस ब्‍लैकहोल कोलियरी के निवासियों की ईमानदारी की तारीफ कर रही है, क्‍योंकि कभी भी किसी ने इन पैसों को हाथ नहीं लगाया और सीधे पुलिस से संपर्क किया. छानबीन के दौरान सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई और लोगों के फिंगरप्रिंट्स लिए गए, लेकिन मामला रहस्‍यमई बना हुआ है.

READ  छोटी-छोटी कमियों से दुखी होनेवाले लोग एक बार स्टीफेन हॉकिंग के बारे में जरूर जानें

हर बार पैसे ऐसी जगह रखे हुए मिलते हैं, जहां इन पर आसानी से नजर पड़ सके. संभव है कि कोई दान की भावना से ऐसा कर रहा हो. लेकिन लोग उससे मिलना चाहते हैं. पुलिस को यह भी आशंका है कि पैसे रखने वाला शख्‍स गांव के लोगों के प्रति खुद को ऋणी मानता है और शायद इसलिए भी पैसे छोड़ जाता है. हो सकता है कि उसने पूर्व में गांव या गांववालों के लिए कुछ बुरा किया हो, जिसके लिए वह मुआवजे की तरह यह रकम छोड़ जाता है.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange