बारिश बंद हुए पांच दिन बीते, अब भी पानी-पानी है पटना
पटना. पिछले हफ्ते (28 से 30 सितंबर) पटना में तीन दिनों तक लगातार हुई बारिश के बाद कई इलाकों में भीषण जलजमाव हो गया था. लगभग बाढ़ जैसी स्थिति थी. लेकिन असल में यह जलजमाव ही था. इसमें निगमकर्मियों की लापरवाही महत्वपूर्ण थी, क्योंकि पटना के नालों से पानी को निकालनेवाले संप हाउसों को ही चालू नहीं किया गया था. अब बारिश बंद हुए पांच दिन हो चुके हैं. इसके बावजूद राजेंद्र नगर से पानी नहीं निकला है. इसके अलावा कई ऐसे इलाके भी हैं, जहां अब भी जलजमाव है और वहां पानी निकालने के कोई उपाय नहीं किये गये हैं. हालांकि अब जब इतनी दुर्गति हो चुकी है, तो निगम कर्मी नालों की सफाई में जुटे दिख रहे हैं. तस्वीरों में देखें हाल.
यह कोई बाढ़ग्रस्त इलाका नहीं बल्कि पटना की बीएसईबी कॉलोनी है, जबकि बारिश रुके 5 दिन हो चुके हैं #bihar #patna pic.twitter.com/5agA2PMNs8
— wordtoword (@wordtowordnews) October 5, 2019
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।


