इस बकरी की मौत के 3 घंटे के अंदर कंपनी को हुआ ढाई करोड़ का नुकसान
कभी आपने सुना है कि किसी बकरी के मर जाने से कंपनी को करोड़ो रुपए का नुकसान हो जाए.ओडिशा में एक बकरी की मौत के बाद जिस तरह से लोगों ने आंदोलन किया, उसकी वजह से कंपनी को करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ है. दरअसल सड़क हादसे में बकरी की मौत हो जाने की वजह से लोगों ने आंदोलन करना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से कोयले का उत्पादन करने वाली कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड का काम रुक गया, जिसकी वजह से कंपनी को 2.68 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है.
डंपर के नीचे आई बकरी
दरअसल कोयला परिवहन के डंपर के नीचे बकरी के आ जाने की वजह से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने जगन्नाथ सिडिंग्स एक और दो के कामकाज को तीन घंटे तक के लिए रोक दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोग मांग कर रहे थे कि बकरी के मरने का उन्हें 60 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाए. अपनी मांग को लेकर पड़ोस के गांव वालों ने तालचेर कोयला क्षेत्र में सेमवार को सुबह 11 बजे से काम रोक दिया. काम के रुक जाने की वजह से ओडिशा सरकार और एमसीएल को भारी नुकसान उठाना पड़ा.
काम रुकने की वजह से ओडिशा सरकार को 46 लाख रुपए और एमसीएल को 2.68 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।