ताम्बे के बर्तन में रखे पानी को पीने के हैं इतने फायदे
गर्मियों में अगर तांबे के बर्तन में रखा पानी पिया जाए तो हेल्थ को कई तरह के फायदे पहुंच सकते हैं. रक्त से होनी वाली परेशानियों से लेकर कैंसर के सेल्स से लड़ने तक में ये पानी काफी मददगार साबित हो सकता है. गर्मियों में नियमित रूप से तांबे के बर्तन में रखा पानी पीना बहुत ही अच्छा प्रयोग हो सकता है, जो आपको कई मौसमी बीमारियों से दूर रखेगा.
जानते हैं ताम्रजल पीने के फायदे
1 ताम्बे को जीवाणुरोधी प्रभाव के कारण भी जाना जाता है. अतः ताम्बे के बर्तन में एकत्रित किया गया पानी से संक्रमण से फैलने वाले रोगों से बचा जा सकता हैI
2 ताम्र जल पीने से मस्तिष्क की कार्यकुशलता बढ़ती है. इससे जोड़ों के दर्द में भी राहत मिलती हैI
3 कैंसर की प्रारम्भिक अवस्था में इसकी रोकथाम करने और इससे लड़ने में ताम्र जल काफी मददगार होता हैI
4 ताम्र जल एंटी माइक्रोबायल और एंटी वायरल होता है. जिससे यह घाव को जल्दी भर देता है.
5 ताम्र जल पीने से हमारे शरीर की अतिरिक्त चर्बी कम होती है और वजन नियंत्रित रहता हैI
6 यह पोषक तत्वों के रक्तवाहिनियों में संचरण को भी नियंत्रित करता है. जिससे एनीमिया जैसी स्थितियों में काफी लाभ मिलता हैI
7 ताम्र जल पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है.
ताम्र जल पीते समय रखें ये सावधानियां
1 . तांबे के बर्तन में रखा पानी पीना लाभदायक तो है लेकिन इसमें कुछ सावधानियां भी रखनी चाहिए. तांबे के बर्तन से पीए गए पानी के तत्काल बाद कम से कम आधा घंटे तक दूध या चाय आदि नहीं पीना चाहिए.
2 . पानी बैठकर पीना चाहिए, खड़े-खड़े ना पीएं.
3 . पानी पीकर थोड़ी देर टहलें. कुछ चहलकदमी करें. इसके बाद ही कुछ और खाएं या पीएं.